Saturday, 29 December 2012
रांची : 27 दिसंबर । मानव तस्कर झारखंड में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं. गरीबी, बेरोजगारी और परिवार के बोझ तल झारखंड की लड़कियां आसानी से इस जाल में फंस जाती हैं. हाल में ही दिल्ली से छुड़ाये गये 84 नाबालिग लड़कियों में 29 लड़कियां झारखंड की हैं. सभी को काम दिलाने का लालच देकर दिल्ली ले जाया गया. वहां नौकरों से भी बदतर काम लिया गया. हालिया घटनाओं में एक लड़की तो प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. वह किसी तरह बच कर भागी थी.इससे पहले भी झारखंड की कई लड़कियों को दिल्ली से छुड़ाया जा चुका है.
Thursday, 27 December 2012
प्रेमी की हत्या, बलात्कार के बाद प्रेमिका को मारा
![]() |
फोटो : साभार गूगल |
लोहरदगा जिले में ऑनर किलिंग
- 13 दिसंबर को प्रेमिका के मामा ने कोर्ट में शादी कराने का झांसा देकर बुलाया.
- प्रेमी को पीट कर मार डाला, जंगल में फेंका
- प्रेमिका से बलात्कार किया, मरा समझ कर फेंक दिया.
Subscribe to:
Posts (Atom)